रायपुर, 9 नवंबर 2020, 17.00 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के विभिन्न त्योहारों और आयोजनों पर पटाखें फोड़ने का समय तय किया है ।
निर्धारित समय :
1. दीपावली – रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक
- 2. छठ पूजा – प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक
3. गुरु पर्व – रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक
4. क्रिसमस/नववर्ष – रात्रि 11.55 से रात्रि 12.30 बजे तक
प्रदेश सरकार ने इम्प्रूव्ड पटाखों के लिए कुछ नियम भी तय किये हैं जिनमें प्रमुख हैं –
कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले पतकगे केवल लाइसेंसी व्यापारी ही बेच सकेंगे ।
ध्वनि के स्तर वाले पटाखे ही बेचे जा सकेंगे
पटाख़े बनाने में लीथियम, आर्सेनिक, एंटीमनी, लेड और मर्करी का उपयोग करने वाले व्यापारियों के लाईसेन्स निरस्त कर दिए जाएंगे ।