रायपुर, 8 नवंबर 2020, 11.00 hrs : 2018 में काँग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही तमाम कांग्रेसी उत्साहित थे कि अब उन्हें निगम-मण्डल-आयोग की लाल बत्ती का तोहफ़ा मिल सकती है । पर सरकार बनने के बाद कुछ, उंगलियों पर गिने लोगों को ही यह ईनाम मिल सका, और वो भी लगभग डेढ़ साल के इंतज़ार के बाद ।
बचे हुए लोगो को यह कह कर ख़ामोश कर दिया कि बहुत जल्द ही दूसरी लिस्ट आ रही है । ये भी तय माना जा रहा है कि लिस्ट पूरी तैयार है । पर नियुक्तियों को लेकर नेताओं के आपसी असहमति भी एक बड़ा है । इस बीच मे पिछले आठ माह से कोरोना वायरस ने सूची रोक दी । वैसे, समय समय पर लगता रहा कि अब निगम-मण्डल-आयोग में नियुक्तियां हो ही जाएंगी पर ये हो ना सका । 2018 दिसंबर के बाद से ही लगातार चुनाव आते रहे जिसके कारण भी नियुक्तियां टलती गई ।
अब, मरवाही चुनाव भी सम्पन्न हो गए हैं और सामने दिवाली का बड़ा त्यौहार है । ऐसे में ये संभव है कि कुछ ही दिनों में निगम-मण्डल-आयोग की नियुक्तियां हो जाये और नवनियुक्त लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा मिल जाये । देखें, अब क्या होता है !