पेंड्रा, 01 नवंबर 2020, 11.50 hrs : मरवाही उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है । शाम 5 बजे तक कांग्रेस और बीजेपी के नेता आज अंतिम जोर आजमाइश करेंगे ।
इधर, JCCJ द्वारा BJP प्रत्याशी को समर्थन देने के ऐलान के बाद राजनीति हलकों में हलचल मच गई है । इस मसले पर जेसीसीजे के भीतर भी भारी मतभेद चल रहा है ।
प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज प्रचार में पूरा दम लगा रहे हैं । आज कांग्रेस और बीजपी के प्रत्याशी और नेता लगातार बड़े अंदाज में प्रचार करेंगे।
इस उपचुनाव में जोगी कांग्रेस द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने के निर्णय को लेकर पार्टी के भीतर ही अंतर्कलह जारी है । एक ओर छजकां नेता और खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह कह रहे हैं कि बिना कोर कमेटी की बैठक लिए यह निर्णय लिया गया है । दूसरी ओर लोरमी विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह ने विधायक देवव्रत सिंह को आड़े हाथो लेते कहा कि पार्टी को किसी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है ।
इस बीच बलौदाबाजार विधायक व जोगी कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा ने भी इस मामले में देवव्रत सिंह का साथ दे रहे हैं । भाजपा को समर्थन देने वाले निर्णय को लेकर छजकां पार्टी के वरिष्ठ सदस्य ही आपस में भीड़ गए है ।