रायपुर, 31 अक्टूबर 2020, 20.50 hrs : छत्तीसगढ़ राज्य गठन के अवसर पर एक नवंबर को राज्योत्सव पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कारों के लिए नामों की घोषणा की गई है ।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को दिए जायेंगे ये पुरस्कार दिए जाएंगे । देखी राज्योत्सव में पुरस्कृत होने वाले लोगों की सूची ।
राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सम्मान की घोषणा कर दी गई है । राज्योत्सव के दिन के कार्यक्रम में दिए जाने वाले विभिन्न क्षेत्रों के सम्मान और सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में एक बार फिर दुर्ग संभागका दबदबा देखने मिला ।
राजा चक्रधर अलंकरण पुरस्कार मिला भारती बन्धु जी को । इनके अलावा आचार्य रमेन्द्र मिश्रा जी को पं. रविशंकर शुक्ल पुरस्कार, डॉ. सुशील त्रिवेदी को पं. सुंदर लाल शर्मा पुरस्कार, ममता लांजेवार और ब्रम्हवीर सिंह को चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, शाहना कुरैशी को मिनीमाता पुरस्कार मिले हैं ।