नई दिल्ली, 27 सितंबर 020, 17.50 hrs : 27 सीटों पर मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आदेश पर महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है । मध्यप्रदेश की दूसरी सूची में 9 प्रत्याशीयो की सूची जारी की है ।
उम्मीद की जा रही थी कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही उपचुनावों की घोषणा भी कर दी जायेगी । अब कल या परसों, कभी भी हो सकती है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की घोषणा ।
इस बीच एक फोटो ने काँग्रेस में खलबली मचा दी है । काँग्रेस के मुंगावली से घोषित प्रत्याशी कन्हैया राम लोधिकी फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमे वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मंच पर दिख रहे हैं । इस बाबत काँग्रेस ने स्पष्ट किया है कि ये बीजेपी का मॉर्फिंग मार्केटिंग का हिस्सा है जिसे बीजेपी इस्तेमाल कर रही है । दरअसल यह फोटो 9 जून की फ़ोटो है ।
सूची में चयनित उम्मीदवारों के नाम :
कांग्रेस ने ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, जौरा पंकज उपाध्याय, मांधाता से उत्तम राज को मैदान पर उतारा है । पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला, सुवासरा से राकेश पाटीदार, सुमावली से अजब कुशवाहा, बदनावर से अभिषेक सिंह टिक्कू, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुरखी से पारुल साहू ।