बालोद, 1 अप्रैल 2020, 14.15 hrs : “छत्तीसगढ़” सांध्य दैनिक के सम्पादक, सुनिल कुमार की कलम से : कोरोना से कहर से पूरे देश में जहां लॉक डाउन है । इस बीच 2 बालिकाओं ने कोरोना पीडि़तों के पॉकेटमनी देकर मिसाल पेश की है । कुछ जगहों से ऐसी बेहतरीन चीजें निकल कर आती है जो कि बताती है कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं ।
बालोद नगर में भी कुछ ऐसा ही हुआ । सडक़ पर तैनात पुलिस के जवान जो कि कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन का पालन कराने लोगों से अपील करने खड़े हुए थे । ऐसे में दो बालिकाएं अपने घरों से उस जवान के पास आकर पहुंचीं और एक छोटा सा लिफाफा दिया और कहा- अंकल जी हमारे पॉकेटमनी में से बचाए हुए कुछ पैसे हैं, जिन्हें हम कोरोना पीडि़तों को देना चाहते हैं आप प्लीज इसे मुख्यमंत्री जी को दे देना । हम लोग काफी दिनों से स्कूल नहीं गए हैं यह बीमारी जल्दी ठीक होगी तो हम सब वापस स्कूल जा पाएंगे और हमारा शहर पहले जैसा हो पाएगा । इसे देख जवान काफी खुश हुए और बच्चियों की बुद्धिमता ने काफी प्रेरित किया । जवान ने बताया कि लिफाफे में क्या है मुझे तो नहीं पता पर मैं उनके समझदारी से काफी प्रेरित हुआ हूं । बच्चे मासूम है और उनके साफ दिल में केवल यही बात है कि हम सुरक्षित रहें हमारा देश सुरक्षित रहे और सभी की मदद हो ।
आठवीं कक्षा की बच्चियों द्वारा दिए गए लिफाफे में बेस्ट विशेष के साथ पल्लवी और उपासना नाम लिखा हुआ है साथ ही नीचे लिखा गया है कि कोरोना पीडि़तों के लिए दान ।