रायपुर, 03 सितंबर 2020, 7.45 hrs : छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 837 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं । वहीं 13 लोगों की मौत में 5 रायपुर के हैं । प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 17, 258 है ।…
वैसे आज मामलों में कुछ कमी दिखी । कल, प्रदेश में कोरोना वायरस कर 2269 मरीज़ थे । वहीं आज, अभी तक मिले हैं 837 मरीज़ । देर रात तक इस सँख्या में कुछ इजाफ़ा होने की संभावना बनी हुई है ।
स्वास्थ्य मंत्री टाइस सिंहदेव के अनुसार सितंबर माह में कोरोना संक्रमण के मामले अभी और बढ़ेंगे जो सितंबर के अंत तक धीरे धीरे कम होने लगेंगे । स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग जो अभी 12/13 हज़ार प्रतिदिन है । हमारा लक्ष्य 20 हज़ार प्रतिदिन है जिससे संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े भी बढ़ेंगे ।
क्षेत्रवार आज मिले संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े : आज शाम 7 बजे तक रायपुर में 300, जांजगीर चाम्पा में 112, राजनांदगांव में 92, गरियाबंद में 69, बिलासपुर में 64, महासमुन्द में 53, कोरिया में 32, दुर्ग में 31, रायगढ़ में 21, धमतरी में 17, कवर्धा में 14, बालोद में 13, बस्तर में 6, मुंगेली व सरगुजा में 4-4, अन्य राज्य से 2, बेमेतरा, बलौदाबाजार व कोंडागांव में 1-1 मरीज मिले हैं ।