रायपुर, 19 नवंबर 2020, 22.05 hrs : श्रीगुरु नानक देव जी का 501 वा प्रकाश पर्व की बैठक,अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) महेन्द्र सिंह छाबडा ने ली बैठक की अगुवाई ली ।
प्रदेश में पहली बार ये सराहनीय फल अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा द्वारा की गई है । शहर के सभी गुरुद्वारों के अध्यक्ष पदाधिकारी की बैठक सिविल लाइन में जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम एनआर साहू एसडीएम प्रणव सिह के साथ हुई जिसमें गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव मनाए जाने संबंध में विस्तृत चर्चा हुई ।
गुरुद्वारा कमेटी के सभी अध्यक्षों ने प्रशासन द्वारा करोना कॉल निर्देशित सभी आदेशों का पालन करते हुए नानक जयंती मनाने का निर्णय लिया । इस बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया की छत्तीसगढ़ शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना काल के सभी आदेशों का सिख समाज पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग देगा ।
इस बैठक में रायपुर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों के अध्यक्ष व पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द सिंह छाबडा, जीएस जिपी मेंबर गुरमीत स़िह सैनी, छाबड़ा सचिव तेजिंदर सिंह होरा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह गुरुदत्ता, गुरुद्वारा देवेन्द नगर दिलेर सिंह होरा, पंडरी गुरुद्वारा के अध्यक्ष बलविंदर लवली, जसबिर सिंह, हीरापुर गुरुद्वारा अध्यक्ष रंनजोध सिंह, टाटीबंद गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरदिप सिंह, महावीरनगर गुरुद्वारा अध्यक्ष बलुक सिंग बाबाबुढ्ढा, गुरुमुख सिह चिमा, गुरू अमर दास देवपुरी, कुलवंत, गुरुनानक नगर जीएस भाटीया, सोनु सलुजा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे सिंह गुरुनानक नगर जि एस भाटीया सोनु सलुजा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे ।