विदेश से 4 यात्रीअम्बिकापुर लौटे … सभी क्वारंटाईन…कुसमी में 2 छात्रा  मिले संक्रमित …कोरबा में टीचर भी पॉजिटिव…

Spread the love

अम्बिकापुर, 3 दिसम्बर 2021, 16.45 hrs : कोरोना के नए वैरिएंट की भारत पहुंची । छत्तीसगढ़ में कोरोना के ऑमिक्रॉन वैरिएंट पर हाई अलर्ट  ।

अम्बिकापुर में 4 लोग विदेश से लौटे हैं । सभी चारों को क्वारंटाईन किया गया है। बलरामपुर में 6वीं की 2 छात्राएं के संक्रमित होने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।

अम्बिकापुर में जो 4 लोग अभी विदेश से लौटे जिनकी 7 दिनों के बाद कोरोना की आरटीपीसीआर जाँच होगी और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही विदेश से लौटे लोगों को क्वारंटाईन से बाहर आने की अनुमति मिलेगी ।

बलरामपुर में 6वीं की 2 छात्राएं हुईं संक्रमित, स्कूल बंद :
कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है । बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय की 2 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे 165 स्टूडेंट्स का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है ।

दोनों ही छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों खराब थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को बंद कर दिया है ।

बालको नगर के एमजीएम हाई स्कूल के टीचर निकली पॉजिटिव : कोरबा के बालको नगर कमें संचालित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के 56 साल की टीचर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 27 नवंबर को टीचर की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया गया  जिसमें 28 नवंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।

टीचर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी तब सामने आई है, जब बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए टीचर के घर गए थे । स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी मिली है । अब स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि पॉजिटिव आए टीचर के संपर्क में आए टीचरों का भी टेस्ट कराया गया है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है । वहीं बच्चों को भी टेस्ट कराने के लिए कहा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *