रायपुर, 25 जून 2020, 20.05 hrs : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 10वीं और 12वीं की मैरिट सूची मे यादव समाज के चार छात्र छात्राओं ने बनाया स्थान ।
12वीं की कु. तनु यादव, शासकीय हाई स्कूल, तखतपुर ने तीसरा स्थान तथा कक्षा 10वीं की टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान कु.भारती यादव, शासकीय स्कूल, लाटा बोड ने 8वां स्थान प्राप्त किया । वहीं, महक यादव, शकुंतला विद्यालय भिलाई एवं 9वां स्थान कु. शिवानी यादव, शासकीय हाई स्कूल, कांसा जांजगीर के बच्चे ने यादवों का मन बढ़ाया ।
इनके अलावा खिलेश कुमार यादव, शासकीय हाई स्कूल, सरगी केवल एक अंक से मेरिट लिस्ट आने से से पीछे रह गए । ऐसे विद्यार्थी जीवन के लिए एक अंक का महत्व समझ आता है ।
सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए रमेश यदु, सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रतिवर्ष मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा की कुंजी हैं जो राष्ट्र जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की धमक से राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करते हुए अपने माता-पिता सहित अपने ग्राम नगर को गौरवान्वित करते हैं । उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देता हूं ।
वहीं, गोपाल यादव, सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के सह सचिव ने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जिंदगी की नींव होती है । इसको मजबूत करने स्वयं विद्यार्थी सहित पालक शिक्षक व समाज सतत प्रयत्न करते रहते हैं जिसके परिणाम स्वरुप विद्यार्थी गण सफलता की अनंत ऊंचाइयों को प्राप्त कर राष्ट्र की मुख्यधारा में अपना जीवन समर्पित करते हैं और देश गौरवान्वित होता है ।
गणित विषय लेकर आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का स्वप्न संजोये, लाटाबोड उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु. भारती यादव 98.67 फ़ीसदी अंक से कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । दुर्ग जिले में चंदखुरी की निवासी कु. भारती यादव के पिता सामान्य परिवार के हैं जो कृषि कार्य करते हैं उन्हें पैरालिसिस हो जाने के बाद उसकी नानी किरण यादव जो टेकापार पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षिका है, के यहां रह कर पढ़ाई कर अपने स्कूल परिवार समाज व शिक्षकों का गौरव बढ़ाया ।
इसी तरह डबरा विकासखंड, जिला जांजगीर के ग्राम चूरतेला की छात्रा शिवानी यादव, पिता शिवनंदन यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांसा की छात्रा कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त कर गांव और सरकारी स्कूल का मान बढ़ाया, जहां कांपिटीशन का नाम मात्र भी माहौल नहीं था । इसी सत्र शिवानी की तबीयत भी खराब हो गई थी । वह दो माह भिलाई सेक्टर नौ में एडमिट रही जहां उनके पैर का ऑपरेशन हुआ । लेकिन अपने शरीर की चिंता ना कर पढ़ाई को महत्व देकर हॉस्पिटल को ही अपना विद्यालय मान कर पढ़ाई करती रही । घर आकर दूसरों के सहारे स्कूल जाती रही और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जो वाकई अद्भुत है ।
शकुंतला विद्यालय, भिलाई के छात्र महक यादव ने कक्षा 10वीं के मेरिट सूची में 97. 83 फीसदी अंक लेकर मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया । वही पशु औषधालय बोरसी के अधीनस्थ ग्राम पंचायत सरगी शासकीय हाई स्कूल, सरगी का राऊत चरवाहा का बेटा अखिलेश कुमार यादव, पिता उमेश यादव कक्षा 10वीं में 97.03 फ़ीसदी अंक से उत्तीर्ण हुआ प्रवीण सूची में 1 अंक से चूक गया । उन्हें उम्मीद है पुनर्मूल्यांकन से वह मैरिट सूची में स्थान प्राप्त कर लेगा ।
कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में शासकीय हाई स्कूल, तखतपुर की कु. तनु यादव को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों एवं यादव समाज कल्याण समिति, रतनपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके घर जाकर पुष्प गुच्छ भेट कर मिठाई खिलाकर बधाई दी । कु. तनु यादव से चर्चा कर भविष्य में उनके लक्ष्य को प्राप्त करने हमारा समाज सभी प्रकार के सहयोग करेंगे यह आश्वासन भी दिया । जिनमे समाज के संरक्षक यशोदा नन्दन गोपाल डी. सी. यादव, ज्ञानाघर शास्त्री, अध्यक्ष कन्हैया यादव सचिव मनोCज यादव कोषाध्यक्ष सुरेश यादव सहसचिव राजा यादव अनिल यादव, सदस्य अमर सिंह, लाला यादव, योगेश यादव, अरविंद यादव, आदर्श यादव, पूररू यादव, शत्रुहन यादव, पूनी बाई यादव शामिल थे ।
रमेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष सर्वयादव समाज छत्तीसगढ़ सहित सर्वयादव समाज छत्तीसगढ़ के कमलेश यादव, रेशम लाल यादव, संरक्षक, प्रवक्ता देव नारायण यादव, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा लतेल यादव, संभागीय अध्यक्ष बस्तर, विष्णु यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक यादव नारायणपुर, बंसी यादव कोंडागांव, जिलाध्यक्ष संतोष यादव जगदलपुर, नत्थू लाल यादव जिला अध्यक्ष कोरबा, महेश्वर यादव जिला अध्यक्ष रायगढ़, लल्लन यादव जिला अध्यक्ष बलरामपुर, रिखी यादव जिला अध्यक्ष गरियाबंद, अशोक यादव जिला अध्यक्ष रायपुर, दूज राम यादव जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार, रामचंद्र यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर, रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर, इंद्रसेन यादव जिला अध्यक्ष दुर्ग, हेमकांत यादव सामाजिक प्रमुख बेमेतरा, रमेश यादव जिलाध्यक्ष मुंगेली, अशोक यादव जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष बालोद, सुदामा यादव जिला अध्यक्ष कांकेर, तीरथ राम यादव जिला अध्यक्ष बीजापुर, पीलू राम यादव जिला अध्यक्ष सुकमा, रेवा यादव जिला अध्यक्ष कोरिया, चंद्रदेव यादव जिला अध्यक्ष जशपुर, लल्लन यादव जिला अध्यक्ष बलरामपुर, प्रदेश सहसचिव गोपाल यादव नयापारा राजिम, सुरेश यदु संगठन महामंत्री भाटापारा, पीआर यदु प्रदेश उपाध्यक्ष, कन्हैया यादव रतनपुर, अध्यक्ष सर्व यादव समाज मनोज यादव दुर्गेश यादव सामाजिक प्रमुख गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, केडी यादव पूर्व सैनिक सामाजिक प्रमुख चांपा जांजगीर, कुमारी मंजू यादव महिला प्रकोष्ठ जांजगीर, श्रीमती सुशीला यादव महिला प्रकोष्ठ बागबाहरा महासमुंद, राकेश यादव जिला अध्यक्ष कवर्धा, सहित सभी सामाजिक प्रमुखों ने शुभकामना एवं बधाई दी है ।