नई दिल्ली, 18 मई 2021, 16.35 hrs : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कोरोना को लेकर 4 बड़ी घोषणाएं की है । उन्होंने कहा कि दिल्ली के 72 लाख राशनधारियों को 10 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा ।
दूसरी घोषणा में उन्होंने कहा कि जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, मांगने पर उन्हें भी राशन दिया जायेगा ।
जिस परिवार में कमाने वाले कि कोरोना से मृत्यु हुई है उस परिवार को 2500 रुपये प्रति माह दिया जायेगा । साथ ही उन्हें 50,000 रुपये भी मिलेगा ।
जिस बच्चे के माता पिता की कोरोना से मौत हुई है उन्हें 25 वर्ष तक 2,500 रुपये और मुफ्त शिक्षा दी जायेगी ।