वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, सर्व युवा ब्राह्मण परिषद एवं विप्र वार्ता पत्रिका द्वारा शिखर महिला सम्मेलन में 30।महिलाओं को किया सम्मानित

Spread the love

रायपुर, 15 मार्च 2020, 19.55 hrs : आज, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, छत्तीसगढ़, सर्व युवा ब्राह्मण परिषद एवं विप्र वार्ता पत्रिका परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती मृणालिका ओझा सहित प्रदेश भर की विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली 30 से अधिक महिलाओं को महिला शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया ।


महिला शिखर सम्मान कार्यक्रम, रायपुर वृन्दावन सभागार, रायपुर में फाग गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर, भाटापारा, कसडोल, भिलाई, कोरबा, जगदलपुर, बलौदाबाजार आदि शहरों की विभिन्न क्षेत्रों साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, समाज सेवा आदि में अग्रणी ऐसी 30 से ज्यादा महिलाओं को *महिला शिखर सम्मान* से सम्मानित किया गया ।

रायपुर की डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा जो चालिस से भी अधिक वर्षो तक शैक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए साहित्य के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बनाई को भी *महिला शिखर सम्मान* से सम्मानित किया गया । इसके पूर्व गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों द्वारा गुजरात सरकार का “सर्टिफिकेट ओफ एक्सीलेंस”, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सेवा सम्मान आदि से भी सम्मानित किया गया है । ज्ञातव्य है कि “छत्तीसगढ़ की लोककथाओं” पर सर्वप्रथम शोध कार्य डाॅ. श्रीमती मृणालिका ओझा द्वारा ही किया गया है । इनकी अब तक 9 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है साथ ही 90 से ज्यादा पुस्तकों की आपने समीक्षा भी की है ।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योत्सना सिंह जी, माननीय सांसद, कोरबा, मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर जी, विधायक, तखतपुर, विशेष अतिथि श्रीमती अम्बिका सिंहदेव सिंह विधायक, बैतुलपुर, श्रीमती राजश्री मिश्रा जी, पुलिस अधीक्षक, माना, एवं श्रीमती जया सिंह जूदेव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नमो नारायणी महिला मोर्चा थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नमिता शर्मा एवं आभार वक्तव्य वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द ओझा जी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *