रायपुर, 25 दिसम्बर 2020, 11.35 hrs : इन दिनों छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट है । अगले तीन दिनों तक ठंड का असर एक बार फिर बढ़ेगा ।
पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है जिसके कारण तापमान का पारा ऊपर जाने की वजह से ठंड का असर कम होने के आसार हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिन से तापमान में अचानक बढ़ोतरी होने की वजह से ठंड में थोड़ी कमी आई थी । पिछले चौबीस घंटे में रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है । अगले चौबीस घंटे में इसमे गिरावट आने की संभावना है ।
अगले दो दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना है । मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 28 से पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है । जिसकी वजह तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है । कल, गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.4, बिलासपुर 28.0, पेंड्रा 25.3, अंबिकापुर 22.9, जगदलपुर 28.4, दुर्ग 29.9 तथा राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।