लखनऊ, 6 मई 20121, 12.00 hrs : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26,780 नए संक्रमित मिले हैं । जबकि 353 लोगों की मौत हुई है ।
पहले नए संक्रमितों की संख्या 30 हजार के ऊपर ही रहती थी ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,25,670 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 1 लाख 12 हजार से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,22,58,373 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 26,780 नये मामले आये हैं तथा 28,902 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 11,51,573 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं । प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1,99,096 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे हैं ।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत 1 मई, से अब तक 68,536 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया । (आईएएनएस)