नई दिल्ली, 23 सितंबर 2029, 18.05 hrs : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने लोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है । एसबीआई भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार लोन मोरेटोरियम ऑफर लेकर आया है । जिसके तहत लोन ग्राहक दो साल तक के लिए मोरेटोरियम का लाभ उठा सकते हैं ।
यह ऑफर सभी तरह के लोन ग्राहकों के लिए है । ग्राहक अपने होम लोन, रिटले लोन, ऑटो लोन आदि को रिचस्ट्रक्चर करवा सकते हैं । लोन रिचस्ट्रक्चर के लिए एसबीआई ने नया पोर्टल शुरू किया है, जिसकी मदद से आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं ।
क्या है मोरेटोरियम ऑफर ?
कोरोना महामारी को देखते हुए एसबीआई ने लोन रिस्ट्रक्चरिंग पॉलिसी पेश की है । इस पॉलिसी के तहत कर्जदार 24 महीने तक लोन मोरेटोरियम का लाभ उठा सकते हैं । बता दें कि कोरोना संकट के कारण लोग ईएमआई का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं । मोरेटोरियम पीरियड के दौरान आपको कर्ज पर EMI का भुगतान नहीं करना पड़ता है । हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आपकी ईएमआई की किस्ते कम हो जाएगी ।
किसे मिलेगा इसका लाभ :
एसबीआई ने मोरेटोरियम पॉलिसी के तहत कुछ कुछ शर्तें भी रखी हैं । इस योजना के पात्र होने पर ही आपको लाभ मिलेगा। बैंक ने लोन रिचट्रक्टर करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया हैं, जिसके जरिए ग्राहक अपने एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं । बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने 1 मार्च 2020 से पहले लोन दिया है और लॉकडाउन के दौरान भी डिफॉल्ट्स नहीं हुए हैं । वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । हालांकि अगर आप लोन मोरेटोरियम का लाभ उठाते हैं तो आपके लोन की मियाद बढ़ जाएगी ।
कितना लगेगा चार्ज :
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको चार्ज भी देना होगा । इस योजना के तहत आपको कोई मासिक किस्त नहीं देनी होगी । लेकिन, इस अवधि के खत्म होने के बाद आपको सामान्य से 0.35 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा । इस स्कीम को लेकर SBI के एमडी ( रिटेल व डिजिटल बैंकिंग ) सीएस सेठी ने कहा कि ग्राहक एसबीआइ के पोर्टल से अपनी योग्यता जान सकेंगे । इसके लिए ग्राहकों को फरवरी, 2020 से पहले अपनी आमदनी और वर्तमान की आमदनी का भी ब्यौरा देना होगा ।
लगेगा चार्ज :
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको चार्ज भी देना होगा । इस योजना के तहत आपको कोई मासिक किस्त नहीं देनी होगी । लेकिन, इस अवधि के खत्म होने के बाद आपको सामान्य से 0.35 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा । इस स्कीम को लेकर SBI के एमडी ( रिटेल व डिजिटल बैंकिंग ) सीएस सेठी ने कहा कि ग्राहक एसबीआइ के पोर्टल से अपनी योग्यता जान सकेंगे । इसके लिए ग्राहकों को फरवरी, 2020 से पहले अपनी आमदनी और वर्तमान की आमदनी का भी ब्यौरा देना होगा ।