नई दिल्ली, 24 मई 2020, 11.30 hrs : कल, 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू हो रही है, दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4.30 बजे उड़ेगी । इस शुरुआत में सिर्फ़ 2800 उड़ानों होंगी ।
सेल्फ चैक-इन : एयरपोर्ट पहुंचने के पहले आप, अपनी एयरलाइंस की वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ़ चेक इन करना होगा जिसके प्रिंटआउट/बोर्डिंग पास साथ लेकर एयरपोर्ट आना होगा ।
एयरपोर्ट पर एंट्री पॉईंट से पहले बोर्डिंग पास प्राप्त करने के लिए सेल्फ़ चेक इन बूथ लगाए गए हैं । ऐसे ही कीओस्क आपको एयरपोर्ट में एंट्री के बाद भी मिलेंगे । यहां से आपको बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट मिल जाएगा.
आरोग्य सेतु एप ज़रूरी है अगर न हो तो दूसरे उपाए भी हैं : एयरपोर्ट पहुँचने के पहले अपने मोबाईल पर आरोग्य सेतु एप ज़रूर डाउनलोड कर लें, ये ज़रूरी है । अगर किसी वजह से ये सम्भव नहीं हो पाता तो एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध एक सेल्फ़ डिक्लेरेशन फॉर्म भर कर आप बता सकते हैं कि आप कोविड-19 संक्रमित नहीं हैं ।
लगेज एंड मील : आपका सामान 20 किलो से कम सामान हो । सिर्फ़ एक लगेज बैग ही allowed है, हाथ में कोई केबिन बैग नहीं ल सकते हैं ।
विमान में खाने का कोई इंतज़ाम नहीं होगा । खाना घर से खा कर आएं । पानी की बोतल हर सीट पर पहले से रखी मिलेगी । एयरपोर्ट की लॉबी में प्रतीक्षा के दौरान एचओआई एप डाउनलोड करके यात्री आस पास के फ़ूड शॉप से खाने की चीजें आर्डर कर सकते हैं ।
सेन्टाइज़ेशन : एयरपोर्ट पर हाथ सेनेटाइज़ करने के लिए ऐसी मशीन लगी है जिसे छूने की ज़रूरत नहीं होगी । सेंसर के माध्यम से ये काम करती है । दिल्ली एयरपोर्ट के T-3 टर्मिनल पर लगे कार्पेट में भी ऐसे केमिकल डाले गए हैं जिससे यात्रियों के जूते चलते समय ही सेनेटाइज़ हो जाएंगे ।
हर दस मिनट में बदल जाएगी एयरपोर्ट की लॉबी में हवा : सेंट्रल एसी के संक्रमण सम्बंधी ख़तरे को देखते हुए एयरपोर्ट के पूरे भीतरी हिस्से की हवा में हर दस मिनट में फ़्रेश एयर इंजेक्ट कराने की व्यवस्था की गई है । एयरपोर्ट में एंट्री से पहले यात्रियों का थर्मल कैमरे से टेम्प्रेचर लिया जाएगा ।
सोशल डिस्टेंसिंग : सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ज़मीन पर चिन्ह बने हैं । प्रत्येक लाईन के लिए एक से अधिक एयरपोर्ट स्टाफ़ या एयरलाईन स्टाफ़ मौजूद रहेगा जो फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेगा । कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगे हैं जो यात्रियों के शरीर के तापमान को रीड करेंगे ।