सरकारी नौकरियां 2020 : इंडियन ऑयल, नाबार्ड, दिल्ली पुलिस, दिल्ली उच्च न्यायालय समेत केंद्र और राज्य सरकारों के इन विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए आवदेन कर सकते हैं । यहां आप सरकारी नौकरियों से जुड़ी पूरी डिटेल्स जानेंगे ।
पात्रता पूरी नहीं करने पर आवेदन न करें, क्योंकि आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा और उसके लिए दी गई फीस भी वापस नहीं की जाएगी ।
देश में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकियां निकली हुई हैं । आप चाहें तो इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आप उस पद के लिए जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों । पात्रता पूरी नहीं करने पर आवेदन न करें, क्योंकि आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा और उसके लिए दी गई फीस भी वापस नहीं की जाएगी । आवेदन रद्द करने का अधिकार संबंधित विभाग के पास सुरक्षित होता है ।
इंडियन ऑयल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iocl.com, iocrefrecruit.in पर जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । दिल्ली के उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए एक अधिसूचना जारी की है । ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू होंगे और 21 जनवरी रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ।
दिल्ली पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर हेड कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 649 पद भरे जाने हैं । नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ऑफिस अटेंडेंट पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।