रायपुर, 31 जुलाई 2020, 13.20 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रोकथाम का ज़िम्मेदार, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले तक पहुंच कोरोना वायरस ।
जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निवास कार्यालय में कार्यरत 10 कर्मचारी भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं ।
दरअसल, अम्बिकापुर की एक कैंसर पीड़ित महिला को पिछले दिनों मंत्री निवास में क्षेत्र के लोगों के लिए आरक्षित कमरे में स्वास्थ्य लाभ के लिए रखा गया था जिनकी देखभाल एक अन्य महिला कर्मचारी कर रही थी । इन डोमो के कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पोसिटिव आने से हड़कंप मच गया ।
इसके बाद अन्य सभी कर्मचारियों की जाँच कराने पर 10 कर्मकारी कोरोना पोसिटिव पाये गये ।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री निवास के पास स्थित काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम के परिवार के अलावा उनके ड्राइवर और पीएसओ भी कोरोना संक्रमित मील थे ।
अपना बचाव खुद करें, सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें, मास्क ज़रूर लगायें और हाथ समय समय पर साबुन से धोते रहें या सेनेटाइस ज़रूर करें । पता नहीं किस सोरोन संक्रमित ने कौन कौन सी जगह पर हाथ रखा या छुआ है । इसी से फैलता है संक्रमण ।