दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव तय है। नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया । 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है ।
दंतेवाड़ा उपचुनाव में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस, भाजपा, छजकां, सीपीआई, बसपा, आम आदमी पार्टी, एनसीपी तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह के साथ ईवीएम में प्रत्याशियों के क्रमांक भी जारी कर दिया है।
क्र. प्रत्याशी नाम पार्टी चुनाव चिन्ह
1 अजय नाग नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी घड़ी
2 ओजस्वी भीमा मंडावी भारतीय जनता पार्टी कमल
3 देवती कर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
4 भीमसेन मंडावी कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया हसिया
बाली
5 सुजित कर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) हल
जोतता किसान
6 हेमन्त पोयाम बहुजन समाज पार्टी हाथी
7 बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी झाड़ू
8 योगेश मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी
9 सुदरू राम कुंजाम निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता
किसा
10. नोटा
उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।