राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज

Spread the love

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत, कषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मोहन मंडावी, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज ढेबर, भारत के सुप्रसिद्ध मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता श्री विजेन्दर सिंह सहित प्रदेश भर से आए सात हजार युवा और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री गेंड़ी चढ़े :

रायपुर, 12 जनवरी 2020 / राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज 12 जनवरी से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अतिथियों के साथ मंच के नीचे उतरे और वहां गेड़ी नृत्य कर रहे कलाकारों के पास पहुंचे । उन्होंने कलाकारों से गेंड़ी ली और स्वयं भी गेंड़ी पर चढ़े । युवाओं की तालियों से मैदान गूंज उठा । मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री मोहन मरकाम भी गेंंड़ी पर चढ़े। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल भी उपस्थित थे ।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रस्साकशी में लिया भाग : राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की टीम ने रस्साकसी प्रतियोगिता में जोर अजमाईश की । इस जोर अजमाईश में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया है । रस्साकसी के अलावा गोंटा, भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी, दौड़ सहित अन्य पारंपरिक खेलों में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया ।

राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल एवं संस्कृति को जीवित रखने का सराहनीय प्रयास । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। राज्यपाल नेे कहा कि यह दिन हमारे देश के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हमारे प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती है।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने युवा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल को बधाई देते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण खेलों, लोक नृत्य, ललित कला और शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रतियोगिताओं से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखर कर बाहर आएंगी और प्रदेश की स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ।

वहीं मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं को दिया नया नारा : “खेलबो-जीतबो-गढ़वो नवा छत्तीसगढ़” ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष महत्व का है, क्योंकि आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन है । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का छत्तीसगढ़ के साथ गहरा संबंध रहा है । स्वामी जी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 2 वर्ष छत्तीसगढ़ में बिताए थे । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बूढ़ापारा स्थित जिस डे भवन में 2 वर्षों तक वे ठहरे थे, उस भवन को स्वामी विवेकानंद स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बदले में डे चेरिटेबल ट्रस्ट को मलेरिया क्षय रोग अस्पताल कालीबाड़ी में भूमि प्रदान करने संबंधी दस्तावेज ट्रस्ट को सौपी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, आदर्शो, और सिद्धान्तों तथा छत्तीसगढ़ से उनके संबंधों को पुनर्जीवित करने का काम स्वामी आत्मानंद जी ने किया। उन्होंने रायपुर में रामकृष्ण परमहंस आश्रम की स्थापना की। नारायणपुर में भी स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण मिशन का संचालन बहुत बेहतर तरीके से किया जा रहा है । रायपुर के कोटा में स्वामी विवेकानंद के नाम से स्कूल का संचालन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि नौजवानों को धर्म के स्थान पर मैं खेल के मैदान में देखना चाहता हूं। हमारे युवा फौलादी और मजबूत हो । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शो को आत्मसात करें । युवा खेल और पढ़ाई में मन लगाएंगे तो वह दुर्गुणों से दूर रहेंगे ।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि राज्य के युवा तीन दिनों तक राजधानी रायपुर में अपनी कला का बहुरंगी छटा बिखेंरेगे । इस महोत्सव में 7000 से अधिक युवा और कलाकार भाग ले रहे हैं । इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेल और बौद्धिक प्रतिस्पर्धा को भी शामिल किया गया है ।

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज हुए युवा महोत्सव में उपस्थित : विजेन्दर सिंह के शुभारंभ के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और देश के लिए ओलंम्पिक में पदक विजेता श्री विजेन्दर सिंह भी महोत्सव में विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हारता कोई नही, खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है । श्री विजेन्दर सिंह ने छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए खेल विकास प्राधिकरण के गठन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई दी । उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में पहली बार ग्रामीण संस्कृति से जुड़े खेल विधाओं को शामिल किया गया है । इससे इन खेलों को नया मुकाम हासिल होगा । उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों को अपनी प्राथमिकता में रखा है । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को केवल मान और सम्मान चाहिए, जो प्रदेश सरकार उन्हें दे रही है ।

दिव्यांग बच्चों का हुआ सम्मान :

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज युवा महोत्सव में ’मोर रायपुर-स्वच्छ रायपुर’ गीत गाने वाले दिव्यांग बच्चों सुमन यादव, रूपवर्षा, वसुंधरा और अभिनन्दन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इन बच्चों ने समारोह में इस गीत की प्रस्तुति दी । ये चारों बच्चे शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय मठपुरेना के हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *