रेल यात्रियों को राहत… आपके रेल टिकट पर दूसरा कर सकेगा सफर …

Spread the love

दिल्ली, 07 जुलाई 2021, 14.05 hrs : अब रेलवे ने यात्री टिकट को लेकर किए गए फैसले से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत । रेलवे की नई नई सुविधा के अनुसार अब आपके टिकट से दूसरे परिजन भी सफर कर सकेंगे ।

कुछ लोग टिकट की बुकिंग करने के बाद भी कई बार यात्रा नहीं पाते हैं । अब, ऐसी स्थिति में आप अपनी टिकट को अपने परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं ।

कैसे होगा टिकट ट्रांसफर :
टिकट का प्रिंट आउट निकाल कर निकटतम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं । जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका ID प्रूफ जैसे आधार या वोटिंग आईडी कार्ड लेकर जाना होगा । काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें ।

इसके लिए आपको प्रस्थान से 24 घंटे पहले, नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा । आपको इस काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की आईडी भी दिखाने की जरूरत होगी ।

टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होगा । इसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है । ये ट्रांसपर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही करवा सकते हैं ।  अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर संभव नहीं है।

टिकटों का ट्रांसफर सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है, यानी अगर यात्री ने अपना टिकट एक बार किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया तो अब वो इसे नहीं बदल सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *