सावधान : इंटरनेट कालिंग से भी बातें हो सकती हैं उजागर … जुर्म करने के पहले खुद को शातिर समझने वाले खुद अपने ही जल में फंस जाते हैं … मामला हरियाणा के राममेहर का…

Spread the love

हांसी, हिसार, 10 अक्टूबर 2020, 10.05 hrs :
राममेहर द्वारा, खुद को जला कर मर जाने और फर्ज़ी लूट की साजिश का पर्दाफ़ाश : 11 लाख लूट के बाद मौत का खुलासा हुआ  राममेहर की गर्लफ्रेंड के कॉल से…

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने वारदात के कुछ घण्टों में ही 11 लाख की लूट और कार में शख्स को जिंदा जलाने की झूठी कहानी का राज़ खोल दिया  है ।

जिस व्यक्ति ने खुद को जलाया था वह जिंदा है । जलने या जलाने की पूरी ही कहानी झूठी साबित हुई ।   कहते है ना कि अपराधी, खुद की किसी ना किसी ग़लती से पकड़ा जाता है । इस मामले में भी यही हुआ । राममेहर ने  जागलान की अपनी एक महिला दोस्त पर विश्वास करके सारी सच्चाई बता दी और महिला दोस्त ने पुलिस के सामने सारा राज़ उगल दिया ।

बिजनेस में घाटे से परेशान राममेहर, नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता था । उसने पहले तो अपनी महिला मित्र को कुछ नहीं बताया, लेकिन वारदात के बाद सारी कहानी गर्लफ्रेंड को बता दी । उसकी इसी ग़लती से पुलिस को राममेहर के सुराग लगने शुरु हो गए । पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही, जल कर मर चुके राममेहर को जिंदा ढूंढ निकाला ।

इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल : अति विश्वास ने राममेहर ने अपनी महिला दोस्त को इंटरनेट कॉलिंग कर सारी बातें बताई । पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शातिर राममेहर ने खुद का फोन जला कर इंटरनेट कॉलिंग से, महिला मित्र के संपर्क में था । उसे विश्वास था कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए वह ट्रेस नहीं हो पाएगा । अपने मरने की पुख्ता कहनी रचने वाले राममेहर को यही नादानी भारी पड़ गई । खुद के मरने का झूठी कहानी रचने के बाद राममेहर ने गर्लफ्रेंड के सामन पूरा राज खोल कर कहा कि अब वह परेशानियों भरी जिंदगी को डिलीट करके नई जिंदगी शुरु करना चाहता है । कर्ज भरी जिंदगी से वह परेशान हो चुका था ।

साइबर टीम ने रखी नजर : साइबर टीम को कॉल ट्रेसिंग के जरिये दोनों के बीच हुई इंटरनेट कॉलिंग से सुराग हाथ लगे । तत्काल पुलिस ने हांसी निवासी महिला को हिरासत में ले लिया जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने सारी कहानी उगल दी । पुलिस टीम तत्काल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रवाना हो गई और राममेहर को एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया ।

शनिवार को होगी पूछताछ : पुलिस ने महिला को हिरासत में रखा है । शनिवार सुबह तक राममेहर को लेकर पुलिस हांसी पहुंच जाएगी । इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी । महिला का भी, इस खेल में शामिल होने का अंदेशा है । दोनों के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती थी और अपना सुख-दुख साझा करते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *