मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की राजधानी में ऑक्सीजोन का किया उदघाटन ! बीजेपी सांसद सोनी हुए नाराज़ ! कारण …

Spread the love

रायपुर, 02 जुलाई 2020, 17.40 hrs : राजधानीव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑक्सीजोन का किया शुभारंभ । 11 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बना यह ऑक्सीजोन रायपुर कलेक्टोरेट के पीछे बना है । ऑक्सिज़ोन के उदघाटन पर आमंत्रण नहीं मिलने पर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यह नई परम्परा आरंभ की गई है ।

पहले चरण में 12 एकड़ में काम पूरा किया गया है । ऑक्सीजोन में 75 प्रजातियों के 4 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे मौजूद हैं । आम, जामुन, सीताफल और आंवला के फलदार पेड़ों के साथ 503 पुराने वृक्षों को संरक्षित किया गया है । इसके अलावा 3 किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई में पाथ-वे भी बनाया गया है ।

ऑक्सीजोन में बच्चों के लिए झूले लगे है। प्राकृतिक झरना, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । छोटा गुलाब गार्डन भी खूब सुंदर है । मुख्यमंत्री ने पौधारोपण करने के बाद ऑक्सीजोन का निरीक्षण भी किया ।

ऑक्सीजोन का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजोन में बेहतर वातावरण में लोग घूम सकेंगे । बेहतर ढंग से मेंटेनेंस किया जाए इसके लिए भी व्यवस्था की गई है । शहर के बीचो बीच हरियाली का लोग आनंद ले सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *