घबराएं नहीं महिलाएं, रात में घर जाने के लिए कुछ न मिले तो डायल करे 100, 112 और 181, घर छोड़ेगी पुलिस

Spread the love

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और कदम बढ़ाया है । अब पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100, 112 और सरकार की हेल्पलाइन नंबर 181 पर रात 9 से सुबह 6 बजे तक कॉल करने पर महिलाएं पुलिस से मदद मांग सकती हैं ।

महिलाओं को रात में घर जाने के लिए कोई साधन न मिल रहा हो तो वे कॉल कर मदद मांग सकती हैं ।

पुलिस कंट्रोल रूम की पीसीआर संबंधित स्थान पर पहुंचेगी और महिला को घर तक छोड़कर आएगी । कॉल करने के 6-8 मिनट में पीसीआर संबंधित जगह पर पहुंच जाएगी । एडीजीपी (अपराध) गुरप्रीत कौर दिओट इस सुविधा के लिए प्रांतीय नोडल अधिकारी होंगी । डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपीज को निर्देश दिए हैं कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए । एसएसपी यह सुनिश्चित करें कि सभी कर्मचारी इसे गंभीरता से करें ।

डीजीपी ने दिनकर गुप्ता बताया कि राज्य में मोहाली, पटियाला और बठिंडा समेत अन्य बड़े शहरों में पुलिस हेडक्वार्टरों पर अलग से पीसीआर वाहन मौजूद होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *