जशपुरनगर : विशबन्धु शर्मा की रिपोर्ट । जिला आयुष विभाग की विशेष पहल पर, जिला अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद के मार्गदर्शन में, जिलेे के विभिन्न स्थलों पर सामूहिक योग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर के योगाचार्य, समाजसेवी सहित आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं । विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणाों, विद्यार्थियों को योग के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न् आसनों के अभ्यास व इसके लाभ बताए जा रहे हैं । जिला मुख्यालय में घोलेंग के पास प्रताप स्कूल प्रांगण में शिविर का विशेष आयेाजन किया जा रहा है, जिसमें करीब चार सौ विद्यार्थी व ग्रामीण योगा अभ्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कर रहे हैं ।
जिले के वरिष्ट योगाचार्य शिवानंद मिश्र, आयुष चिकित्सक डॉ स्नेहलता सिंह के द्वारा प्रताप स्कूल परिसर में विशेष समय देते हुए योगा कराया जा रहा है और स्वास्थ्य के प्रति प्रशिक्षाणार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है । पंचकर्म सहायक पुष्पा जगत, रश्मि धु्रव के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है । बुधवार को प्रताप स्कूल परिसर में आयोजित योगा अभ्यास में आाचार्य शिवानंद मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में अत्यंत जरूरी हो गया है कि हम योग को अपनांए और पूरे परिवार का भविष्य सुनहरा बनांए । उन्होंने कहा कि योग का मतलब जोड़ना होता है । हम परमात्मा से बिछड़े हुए हैं, जिसका मतलब अपने आप से बिछड़ना है । उन्होंने कहा कि योग हमें परमात्मा से जोड़ता है और मन के साथ ही शरीर स्वस्थ्य करता है । योग से ही तनाव मुक्त जीवन संभव है। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के कई गुर बताए । डॉ स्नेहलता सिंह ने शिविरार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न आवश्यक योग के महत्व बताए और कहा कि विद्यार्थियों के लिए योग का सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और बच्चे योग के माध्यम से एकाग्रता बेहतर ला सकते हैं । साथ ही उन्होंने हर मौसम में मौसमी फलों का ही सेवन करना चाहिए । फलों के उपयोग पर उन्होंने कहा कि एक बार में एक ही पल का सेवन करना चाहिए ।
डॉ स्नेहलता ने बताया कि जिले भर में 48 स्थानों पर यह आयोजन किया जा रहा है । प्रताप स्कूल परिसर में आयोजित योग शिविर का आयोजन चार नवबंर से आठ नवंबर तक किया जा रहा है । यहां के कार्यक्रम में संस्था के फादर क्लेवर कुजूर, फादर हेरमोन टोप्पो, ब्रदर प्रीतम टोप्पो विशेष् रूप से सहभागी बने हैं और प्रतिभागियों केा स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित कर रहे हैं ।