क्या लॉक डाउन आगे बढ़ेगा … कोरोना की दूसरी लहर ने लोगो को झकझोर दिया है…

Spread the love

रायपुर, 23 अप्रैल 2021, 11.45 hrs : कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत भयंकर है । जिसने हर खास-ओ-आम को झकझोर दिया है । ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या लॉक डाउन आगे बढ़ सकता है ?

इस तरह के सैकड़ों सवाल कल से लोग फ़ोन पर पूछ रहे हैं । देश-प्रदेश मे कोरोना की जो स्थिति है उसे देखते हुए तो लगता है कि लॉक डाउन आगे बढ़ सकता है । कल फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना के पूरे प्रदेश में 16,000 से अधिक मरीज़ मिले हैं और ये सिलसिला पिछले कई दिनों से प्रदेश में जारी है । देश मे भी 3 लाख से अधिक मरीज़ मिले हैं ।

क्या यह संकेत लॉक डाउन आगे बढ़ने के नहीं हैं । नहीं लगता है कि छत्तीसगढ़ में अभी कम से कम अगले एक हफ्ते के लिए और लॉक डाउन, वर्तमान रियायतों के साथ, लग सकता है । वैसे भी समझदार लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं ।

जरूरतों के समान का प्रदेश सरकार ने इंतजाम कर ही दिया है । कुछ और रियायतों पर विचार किया जा सकता है । हर घर मे कोरोना मरीज़ लगातार मिल रहे हैं । अस्पतालों में दवा, इंजेक्शन, गैस सिलेंडर, वेंटिलेटर कम पड़ रहे हैं । हहाहाकार मचा है । जाने कितने लोग होम इसोलेशन में पड़े हैं ।

स्वाथ्य मंत्री ने भी स्पष्ट कहा दिया है कि अभी संक्रमण और बढ़ सकता है । केंद्र और राज्य सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तनातनी है । कोई ‘रेमडिसिवर’ को राम बाण कह रहा है तो कोई उसे उपयोगहीन बता रहा है ।

ऐसे में समझदारी इसी में है कि लॉक डाउन आगे बढाया जाए । “जान है, तो जीवन है” ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *