कोरोना पर एम्स के डॉ. गुलेरिया की चेतावनी… सावधानी नहीं बरतने पर गम में बदल सकती हैं त्योहारों की खुशियां …

Spread the love

नई दिल्ली, 01 2021, 18.45 hrs : कोरोना महामारी के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज देशभर में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। ऐसे में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि हमे आगामी त्योहारों के सीजन में और सतर्क रहने की जरूरत है।

अगर अगले 6 से 8 हप्ते हम सावधानी बरतते हैं तो कोरोना के मामलों में गिरावट आ सकती है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं ।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,  ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है । आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है ।

अभी भी हजारों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं । लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं । अक्टूबर माह से देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है जिसमें बाजारों में खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ेगी । इस दौरान सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है ।

एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर हमे बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि अगर हम आगामी 6 से 8 हप्ते सतर्क रहे और सावधानी बरतने में कामयाब रहे तो कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल सकती है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *