BSNL के 60 फीसदी कर्मचारीयों को दिया जा रहा है VRS, छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा प्रभाव

Spread the love

BSNL के 60 फीसदी कर्मचारीयों को दिया जा रहा है VRS, छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा प्रभाव

केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज मिलने के कुछ दिनों के भीतर सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने कर्मचारियों के लिये VSR योजना की पेशकश की है । 50 वर्ष या अधिक उम्र के कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन । योजना 4 नवम्बर से 3 दिसंबर तक रहेगी । माना जा रहा है कि इस योजना से BSNL के लगभग 80 हज़ार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा । कुछ कर्मचारियों ने दबे स्वर में कहा कि यह राहत पैकेज नहीं बल्कि जबरदस्ती है, सरकार आर्थिक समस्याओं से जूझ रही है और हमें इसका शिकार बनाया जा रहा है ।

बीएसएनएल के आगरा रीजन (आगरा/फिरोजाबाद) में करीब 680 अधिकारी/कर्मचारी हैं। आर्थिक संकट में घिरी सरकारी संचार कंपनी में इन दिनों वेतन के लाले पड़े हुए हैं । बीते दिनों केन्द्र सरकार ने बीएसएनएल का रिवाइवल प्लान लांच किया था । इसके तहत 55 साल से अधिक उम्र के कर्मियों को वीआरएस लेने का विकल्प सुझाया गया था । वीआरएस प्लान आकर्षक होने के चलते आगरा रीजन के करीब 60 प्रतिशत कर्मचारी इसके लिए तैयार हो गए हैं ।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को पता है कि बीएसएनएल में भविष्य अंधकारमय है । सरकार अभी तो पेशकश कर रही है। यदि वीआरएस नहीं लिया तो संभव है कि बाद में सरकार रिटायरमेंट उम्र कम करके ऐसे लोगों को बाहर निकाल दे। अधिकारी का कहना है कि अभी जो वीआरएस प्लान पेश किया है वह भले ही आकर्षक न हो, परंतु नुकसानदायक भी नहीं है । कंपनी कभी भी प्राइवेट हाथ में जा सकती है । तब तो स्थिति और खराब होगी ।

सरकार की इस योजना का प्रभाव छत्तीसगढ़ के BSNL कर्मचारियों पर भी पड़ेगा । आगरा रीजन के 60 प्रतिशत कर्मचारी वीआरएस लेंगे । बीएसएनएल के रिवाइवल प्लान के सामने आने के बाद 50 साल से अधिक उम्र के लगभग सभी कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की तैयारी कर ली है ।

आगरा रीजन के 50 साल से अधिक उम्र के सभी कर्मचारी वीआरएस लेते हैं तो रीजन में कर्मचारियों की संख्या 200 से 250 के मध्य ही रह जाएगी । आगरा रीजन के अलावा मंडल के अन्य जनपदों से आ रही खबरों को सच माना जाए तो करीब 800 कर्मचारी वीआरएस लेने को तैयार हो गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *