केवल 20 दिनों में राजधानी में एम्स के बाद एक और 200 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल, जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल 2020, 12.10 hrs : राजधानी रायपुर में केवल 20 दिनों में तैयार हुआ माना में 200 बिस्तरों का कोरोना कोविड अस्पताल । मरीज बढ़ने पर अब एम्स के साथ-साथ माना में मरीजों को एमडिट किया जाएगा । इस 200 बिस्तरों के अस्पताल को बनाने में करीब ढ़ाई करोड़ का खर्च आया है ।

माना सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर लिया गया है । अस्पताल के एक हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर 12 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू से सेमी आईसीयू और महिला पुरुष वार्ड बना लिया गया है । गंभीर मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव माना पहुंचे हैं ।

आज माना के इस covid 19 अस्पताल का निरीक्षण करने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहुंचकर जायज़ा लिया और दिशा निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *