छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि… विवेक ढांड ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के बने चेयरमैन…

Spread the love

रायपुर, 30 अक्टूबर 2020, 19.20 hrs : छत्तीसगढ़ रेरा के चेयरमैन, विवेक ढांड को ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के चेयरमैन बने हैं । सभी राज्यों के रेरा चेयरमैन की बैठक में विवेक ढांड का निर्विरोध चुनाव हुआ । एक साल का होगा कार्यकाल ।

देश के 29 राज्यों के रेरा चेयरमैन की आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक हुई जिसमें एसोसिएशन का चुनाव किया गया । सालभर पहले सोसायटी एक्ट के तहत दिल्ली में ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा का गठन किया गया था । पूर्व में विवेक ढांड से पहले यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा के चेयरमैन रहे हैं ।

राजीव कुमार की जगह विवेक ढांड को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया फोरम ऑफ रेरा का चेयरमैन चुना गया है । तमिलनाडू रेरा के चेयरमैन के ज्ञानदेसिकन को उपाध्यक्ष, पंजाब रेरा के चेयरमैन एनएस कंग को सचिव और असम रेरा की चेयरमैन सेरिका दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । एसोसिएशन रेरा से जुड़ी समस्याओं और इसके निराकरण के लिए सुझाव केन्द्र सरकार को देती है ।

छत्तीसगढ़ रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड को पहली बार एसोसिएशन के चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है । छत्तीसगढ़ कैडर के वर्ष-81 बैच के अफसर विवेक ढांड मुख्य सचिव के पद पर रहे हैं । रेरा चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने उपभोक्ताओं के हित में अनेक फैसले लिए गए । विशेषकर लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ रेरा के कामकाज की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई ।

छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा भू-सम्पदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के अनुरूप तत्परता व पारदर्शिता से कार्य करने, समय पर शिकायतों का निराकरण करने, सुनवाई से लेकर त्रैमासिक अद्यतनीकरण, पंजीयन आदि समस्त कार्य डिजिटल ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से किये जाने के कारण ही उनका चयन किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *