नई दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सरकार से चिंतित सरकार ले सकती है बड़ा फैसला । स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,00,619 हो चुकी है ।
कोरोना के सबसे ज्यादा आंकड़े 7 राज्यों में है जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्य प्रमुख हैं । माना जा रहा है कि कि पीएम अगले हफ्ते इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेकर चर्चा कर सकते हैं । इस बैठक में कोरोना से निपटने के तरीकों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी । दावा यह किया जा रहा है कि 25 सितंबर से एक बार फिर देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
यह दावा राष्ट्रीय आपादा प्रबंधन प्राधिकरण की एक चिट्ठी को वायरल कर किया जा रहा है कि देश में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है । वैसे, प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो की फैक्ट चेक इकाई ने कहा है कि वायरल हो रही चिट्ठी फर्जी है । पीआईबी सरकार के अधीन काम करने वाली एक ऑर्गनाइजेशन है।
यह है दावा ?
वायरल हो रही फ़र्ज़ी चिट्ठी के आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के फैलने को रोकने और देश में मृत्यु दर को कम करने के लिए, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, योजना आयोग के साथ भारत सरकार से, प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय, 25 सितंबर, 2020 से 46 दिनों के सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को फिर से लागू करने के आग्रह करती है । इसके साथ देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए एनडीएमए मंत्रालय को एक पूर्व सूचना जारी कर रहा है ताकि उसके अनुसार योजना बनाई जा सके ।’
पीआईबी ने ट्वीट कर बताई सच्चाई :
पीआईबी ने कहा, ‘दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कथित रूप से जारी एक आदेश में दावा किया गया है कि उसने सरकार को 25 सितंबर से देशव्यापी लॉकडाउन फिर से लागू करने का निर्देश दिया है । यह आदेश फर्जी है । प्राधिकरण ने लॉकडाउन को फिर से लागू करने के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।’