वास्तु : बिस्तर पर डिनर-किचन में खाली बर्तन… इंसान को कंगाल करती हैं ये 5 गलतियां…

Spread the love

नई दिल्ली, 24 मार्च 2022, 14.10 hrs : ज्योतिषियों के अनुसार वास्तु से जुड़ी गलतियों के कारण अक्सर मुश्किल हालात बन जाते हैं । घर से सुख-संपन्नता खत्म हो जाती है । इंसान कर्जों तले दबा रहता है, जिसे चुका पाना नामुमकिन सा लगता है । वास्तु शास्त्र में ऐसी तमाम गलतियों का जिक्र किया गया है ।

धनी इंसान को भी कंगाल बना सकती है वास्तु से जुड़ी ये 5 गलती
बिस्तर पर बैठकर खाने से भी घर में आती है आर्थिक तंगी

इंसान को अपनी एक छोटी सी गलती के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है । ज्योतिषियों का कहना है कि वास्तु से जुड़ी गलतियों के कारण अक्सर मुश्किल हालात खड़े हो जाते हैं । घर से सुख-संपन्नता खत्म हो जाती है । इंसान कर्जों तले दबा रहता है, जिसे चुका पाना नामुमकिन सा लगता है । वास्तु शास्त्र में ऐसी तमाम गलतियों का जिक्र किया गया है । आपको ऐसी पांच बड़ी गलतियों के बारे में बताते हैं जो किसी भी इंसान को पाई-पाई का मोहताज बना सकती हैं ।

1. कुछ लोग कचरे के लिए इस्तेमाल होने वाले डस्टबिन को घर के बाहर या प्रवेश द्वार पर रखते हैं । वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं । ये एक गलती धनी व्यक्ति को भी निर्धन बना सकती है । इसलिए घर की एंट्रेस को हमेशा साफ-सुथरा रखें । यहां कभी डस्टबिन रखने की भूल ना करें ।

2. ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिस्तर पर आराम से बैठकर भोजन करना पसंद करते हैं । वास्तु शास्त्र में इसे लेकर सख्त चेतावनी दी गई है । यह एक गलती इंसान को गरीब बना सकती है । इससे घर की सुख-समृद्धि में भी बाधा उत्पन्न होती है ।

3. रात के समय किचन में खाली बर्तन रखना भी बहुत अशुभ समझा जाता है । यदि किसी कारणवश आप रात के जूठे बर्तन नहीं मांझते तो उन्हें किचन में रखने की भूल ना करें । रात में सोने से पहले किचन को अच्छी तरह साफ करें, अन्यथा घर में हमेशा वित्तीय संकट छाया रहेगा ।

4. हिंदू धर्म में दान करने का बड़ा महत्व बताया गया है । लेकिन शाम के वक्त दूध, दही और नमक का दान आपको कंगाल बना सकता है । वास्तु के अनुसार, शाम के समय इन चीजों का दान करने से घर में आर्थिक तंगी छाई रहती है । इसलिए सूर्यास्त के बाद इन चीजों का दान करने की गलती ना करें ।

5. रात के वक्त किचन या बाथरूम में पानी के बर्तनों को खाली रखना भी बेहद अपशकुन समझा जाता है । बाथरूम में कम से कम एक बाल्टी पानी हमेशा भरकर रखें । यह ना सिर्फ घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करेगा, बल्कि इंसान को कंगाल भी नहीं होने देगा । 😂😂😂😂😂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *