दो प्रदेश…दो मुख्यमंत्री, दोनों दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे … एक ने आज… एक कल लेंगें …

Spread the love

रायपुर, 16 अक्टूबर 2024, 19.55 hrs : जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों प्रदेशों के विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना । जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने आज और हरियाणा में नायब सिंह सैनी कल मुख्यमंत्री पद सम्हालेंगें । दोनों मुख्यमंत्री दूसरी बार अपने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं ।

जम्मू-कश्मीर का नया मंत्रिमंडल

उमर अब्दुल्ला- मुख्यमंत्री, सुरिंदर चौधरी- उपमुख्यमंत्री

सतीश शर्मा- मंत्री, जावेद राणा- मंत्री, सकीना इट्टू- मंत्री, जावेद अहमद डार- मंत्री

कांग्रेस का सरकार से बाहर रहने का फैसला

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है ।  कांग्रेस ने उमर सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है ।

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद रहे ।

हरियाणा में नई सरकार : सैनी बनेंगे मुख्यमंत्री :
इसी तरह कल हरियाणा विधायक दल के नेता बने नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । कल सुबह 11 बजे पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा इत्यादि अनेक केंद्रीय के अलावा प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *