प्रदेश की संस्कृति से सराबोर, “हरेली तिहार” में मुख्यमंत्री निवास में दिखा ‘गांव’ का स्वरुप

Spread the love

रायपुर, 20 जुलाई 2020, 11.15 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हरेली पर्व के अवसर पर अपने निवास में लिया छत्तीसगढ़ी परंपरा मुताबिक पूजन-अर्चन, गेड़ी, भौंरा जैसे पारंपरिक खेलो का आनंद ।

राजधानी स्थित रायपुर स्थिति सीएम हाउस में हरेली पर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि उपकरणों की पूजा की, इसके बाद गायों को तिलक लगाकर चारा-अन्न और कलेवा खिलाया । मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी सहित फलों की भी पूजा की है ।

इस अवसर पर पारंपरिक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ के चित्र का अनावरण किया । गेड़ी भी चढ़े भौंरा भी चलाया । इसके बाद उन्होंने नीम पत्तियों को चौखट पर लगाया ।

सीएम हाउस में गौठान का आदर्श मॉडल बनाया गया है । हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ की परंपरा के मुताबिक तमाम इंतजाम किए गए हैं । सीएम हाउस में सांकेतिक गोबर खरीदी केंद्र बनाया जहाँ उन्होंने खुद गोबर भी खरीदा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को बधाई दी ।

हरेली पर्व पर किए गए इस आयोजन में मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *