छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 184, कहाँ हैं कितने मरीज़ !

Spread the love

रायपुर, 24 मई 2020, 20.25 hrs : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित लोगों की सँख्या 184 हो गई है । आज फिर मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ ।

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। कल और परसों प्रदेश में 40 और 42 मरीज़ मील थे । आज फिर 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।

नये मिले मरीज़ों में जिला बिलासपुर – 18, बलरामपुर – 05, कबीरधाम – 03, बलौदाबाजार – 02 व कोरिया – 01 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है । स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

छत्तीसगढ़ के अबतक मिले एक्टिव मरीजो की संख्या इस प्रकार है :

1. कांकेर 5
2. बिलासपुर 38
3. रायगढ़ 9
4. राजनांदगांव 21
5. बालोद 16
6. कोरिया 7
7. कवर्धा 7
8. जांजगीर 10
9. बलौदाबाजार 17
10. गरियाबंद 5
11. सरगुजा 7
12. सूरजपुर 1
13. कोरबा 13
14. मुंगेली 12
15. रायपुर 1
16. बेमेतरा 2
17. बलरामपुर 6
18. पेंड्रा 3
19. जशपुर 1

इस तरह, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 184 हो गई है । वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 252 हो गयी है ।

ये सँख्या अभी और बढ़ सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *