रायपुर, 22 अगस्त 2020, 22.20 hrs : रायपुर में कुछ दिनों से अलग अलग समय पर दुकानें खुलने की छूट सरकार ने दी है । किंतु रविवार पूरी तरह से बन्द रहता है ।
वहीं, अब लॉक डाउन नहीं लगाने की सरकार की घोषणा के बाद लोग ये मान रहे थे कि कल रविवार को लॉक डाउन नहीं होगा । अभी अभी जानकारी मिली है कि इस रविवार को भी पूर्ण लॉक डाउन रहेगा ।
कल, रविवार को किराना, राशन, फल, सब्जी, नॉनवेज, बेकरी समेत किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलेंगी । सिर्फ घर-घर दूध की बिक्री के लिए सुबह 6 से 9.30 बजे और शाम 5 से 6.30 बजे तक की छूट रहेगी।
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया कि अभी रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं । इसलिए रविवार को भी ओपन करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है ।
रात 9 बजे के बाद से धारा 144 लागू : शनिवार को गणेश चतुर्थी होने की वजह से पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है । भीड़ भरे स्थानों में पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है । रात 9 बजे के बाद से धारा 144 लागू रहेगी ।