भोपाल, 20 अप्रैल 2020, 21.40 hrs : सम्भावना है कि कल भोपाल में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है । पूरे एक माह से काँग्रेस की सरकार के अल्पमत में आने के बाद बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए थे । कोरोना ने मध्यप्रदेश में विकराल रूप ले लिया है । अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ही पूरी सरकार का संचालन करते हुए कोरोना सकंट से जूझ रहे थे ।
पिछले एक दो दिनों से मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन की सम्भवना बन रही थी । आज मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है । सूत्रों से पता चला है कि कल सम्भवतः शिवराज सिंह छोटे मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं जिनमे 4 या 5 मंत्रियों का शपथग्रहण होगा ।
देखना होगा कि काँग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ, बीजेपी प्रवेश किये विधायकों में से कितने शिवराज मंत्रिमंडल शामिल होंगे । यह भी सम्भव है कि आगामी 3 मई के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है ।