रायपुर, 15 अगस्त 2020, 23.10 hrs : छत्तीसगढ़ में शनिवार की देर रात 10.30 बजे तक 486 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के साथ आजतक कुल सँख्या हुई 15,045 जिनमें से 10,046 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं ।
कुल ऎक्टिव केस हैं 4,865 । आज 189 डिस्चार्ज मरीज़ हुए हैं ।
कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा जिले में है जहाँ पॉजिटिव मरीजों की सँख्या, आगामी दिनों में और तेजी से बढ़ने की संभावना है ।
आज पॉजिटिव मिले मरीजों में रायपुर से 217, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 44, बिलासपुर से 25, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व कोडागांव 14-14, महासमुंद से 13, सुकमा से 09, जशपुर 8, कबीरधाम व बलौदा बाजार से 7-7, कोरिया से 6, नारायणपुर से 5, जांजगीर चम्पा, गरियाबंद, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्यों से 4-4, बेमेतरा से 3, बालोद, धमतरी व जांजगीर चांपा से 2-2, बलरामपुर व जशपुर से 1-1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है ।
अबतक प्रदेश के इन जिलों में संक्रमित मरीज़ों की सँख्या :
रायपुर – 2065
दुर्ग – 524
रायगढ़ – 283
राजनांदगांव – 274
बिलासपुर – 263
बस्तर – 169
बलौदा बाजार -115
सुकमा – 114
कांकेर – 106
कोंडागाव- 104
महासमुंद- 101
नारायणपुर – 98
जांजगीर चांपा -71
बेमेतरा – 64
सरगुजा -57
कबीरधाम – 55
बालोद-50
जशपुर – 42
गरियाबंद – 41
बीजापुर -35
कोरिया – 33
सूरजपुर – 28
दंतेवाड़ा – 25
धमतरी- 15
मुंगेली- 11
बलरामपुर – 9
गौरेला, पेंड्रा मरवाही- 2
अन्य- 21