छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 304 नए मरीज मिले । सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 148 मरीज । 3 कोरोना संक्रमित की मौत

Spread the love

रायपुर, 10 अगस्त 2020, 21.20 hrs : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 304 नए मरीजों की पुष्टि हुई है । आज फिर राजधानी रायपुर से 148 मरीज मिले हैं । साथ ही 3 कोरोना संक्रमित की मौत की ख़बर है ।

अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित 12,505 जिनमें 3,389 एक्टिव है और 9,017 मरीज़ों का इलाज हो चुका है । अभी तक 99 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है । प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3,386 है । आज कुल 208 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं ।

क्षेत्रवार संक्रमित मरीज़ों की सँख्या :
रायपुर में सबसे ज़्यादा 148, दुर्ग में 40, महासमुंद में 20, राजनांदगाँव में 15, जांजगीर में 12, नारायणपुर में 11, जशपुर में 09, बेमेतरा सरगुजा में 07-07, बिलासपुर और बलौदाबाजार में 06-06, कोंडागाँव, सुकमा और बीजापुर में 04-04, गरियाबंद और रायगढ़ में 03-03, बालोद कांकेर में 02-02, धमतरी, बलरामपुर और दंतेवाड़ा में 01- 01 मामले मिले है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *