रायपुर, 19 सितंबर 2020, 22.25 hrs : आज छत्तीसगढ़ में कल से कुछ कम संक्रमित मिले । आज मिले 2,617 मरीज़ वहीं 1,176 हुए डिस्चार्ज । अबतक कुल 84,234 संक्रमित में से 36,420 स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए ।
एक्टिव मरीज़ो की संख है 37,489 वहीं आज मौत के आंकड़े 19 के साथ प्रदेश में अब तक कुल 656 मौत हुई है ।
प्रदेश के 4 जिलों में एक हफ्ते का लॉक डाउन :
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 4 जिलों में कड़ाई से लॉक डाउन लगाया जा रहा है । रायपुर, बिलासपुर, धमतरी और बालोद में कड़ाई से लागू होगा लॉक डाउन । सिर्फ दूध और दवाई की दुकानों के अलावा सब रहेंगे बन्द । पेट्रोल भी सिर्फ़ सरकारी वाहनों को तथा एमरजेंसी वाले वाहनों को ही मिलेगा ।
प्रदेश में क्षेत्रवार आज मिले मरीज़ो के आंकड़े :
रायपुर में 780, दुर्ग में 323, राजनांदगांव में 196, महासमुंद में 184, धमतरी और रायगढ़ में 116-116, सुकमा में 110, दंतेवाड़ा में 106, बालोद में 98, बिलासपुर में 97, सरगुजा में 72, मुंगेली में 60, जांजगीर-चम्पा में 57, गरियाबंद में 53, कोरबा में 37, बस्तर में 36, नारायणपुर में 33, सूरजपुर में 31, बलरामपुर में 30, बलौदाबाजार में 25, बेमेतरा में 21, कोरिया में 17, कबीरधाम में 15, अन्य राज्यों से 04 मरीज़ मिले हैं ।