शराब दुकानें खुलेंगी या नहीं, कल होगा फैसला – कवासी लखमा

Spread the love

रायपुर, 02 मई 2020, 11.35 hrs : लॉक डाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होने वाला है । बड़ी रियायतों के साथ कुछ आवश्यक चीज़ों की दुकानें और संस्थानें खुल सकेंगे ।

40 दोनों से अधिक समय से बन्द के चलते शराब व्यवसायी और नशे के आदि लोग के लिए तीसरे चरण में कुछ क्षेत्रों में रियायतें मिली है । किंतु कंडिशन यह भी है कि यदि मुख्यमंत्री चाहे तभी ।

छत्तीसगढ़ में 28 ज़िलों में से 26 जिले ग्रीन ज़ोन में हैं । राजधानी रायपुर रेड ज़ोन और कोरबा को ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है । इस कारण इन दो जिलों को शराब में रियायत नहीं है ।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के कहना है कि जनता की माँग लगातार आ रही है कि शराब दुकानें खोली जाये । इस सम्बंध में कल फैसला किया जाएगा । दुकानें कल 4 मैं को खोल जाए या 5 मई को, इस पर कल होगा फैसला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *