अब शाम 5 बजे तक बैंकों में नकदी जमा करा सकते हैं । बैंक का समय बदला, बैंक शाम 6 बजे बंद होंगे

Spread the love

मुंबई, 6 फरवरी 2020, 23.00 hrs : बैंकों में नकदी जमा का समय बदला, अब शाम 5 बजे तक करा सकते हैं जमा, बैंक शाम 6 बजे बंद होंगे

सरकारी बैंक अपने कामकाज के टाइमिंग में बदलाव कर रहे हैं । अब सरकारी बैंकों में ग्राहकों के लिए खुलने और बंद होने से संबंधित निर्देश जारी हुआ है । जनवरी 1, 2020 से बैंकों के कामकाज का समय बदल गया है ।

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल गया है । मध्य प्रदेश और राजस्थान से इसकी शुरुआत हो चुकी है । यहां सरकारी बैंकों में अब सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा । पहले बैंक में दोपहर बाद 2 बजे तक ही कैश जमा होता था ।अब ग्राहक शाम 5 बजे तक कैश जमा कर सकते हैं ।

पहले सिर्फ दोपहर 2 बचे तक ही आप नकदी जमा कर सकते थे । अब नए नियम के लागू होने के बाद शाम 5 बजे तक भी नकद डिपॉजिट या निकाल सकते हैं । बैंकों के बंद होने का समय शाम 6 बजे किया गया है । यह आदेश स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया है ।

वित्त मंत्रालय ने पिछले साल ही सरकारी नियंत्रण वाले बैंकों के कामकाज को समान रखने का निर्देश दिया था । लेकिन विभिन्न बैंकों में तालमेल नहीं बैठ पाने की वजह से इस पर अमल नहीं हो पाया था ।

मौजूदा बदलाव के बाद बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है । कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है । वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज हो रहा है । इस बदलाव के बाद बैंक के ग्राहक अब राहत की सांस ले रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *