‘कौन बनेगा करोड़पति’ : इस हफ्ते छत्तीसगढ़ की 3 महाविभूतियों ने पाया स्थान… ‘कर्मवीर’ एपिसोड में पद्मश्री फुलबासन यादव के अलावा ये दो… किया प्रदेश का नाम रौशन…

Spread the love

रायपुर, 23 अक्टूबर 2020, 05.05 hrs :  ये पूरा हफ्ता ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में छत्तीसगढ़ के महानुभूतियों के नाम रहा । माँ बम्लेश्वरी समूह की मुखिया पद्मश्री फूलबासन यादव आज, 23 अक्टूबर को, रात 9 बजे ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन-12’ के कर्मवीर एपिसोड के हॉट सीट पर बैठेंगी ।

इस एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन एवं अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी रहेंगी । प्रदेश के गाँव-गाँव मे सोनी टेलिविजन के इस प्रोमो वीडियो को लोग बड़े उत्साह से देख रहे हैं और आज, 23 अक्टूबर की रात 9 बजे हॉट सीट और फुलबासन यादव जी को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ की पद्मश्री श्रीमती फुलबासन यादव देश-विदेश में चर्चित नाम हैं ।  केबीसी में दिखाए गए ग्रामीण परिवेश एवं स्वयं श्रीमती फुलबासन, की छत्तीसगढ़ी वेशभूषा छत्तीसगढ़ीवासियों को काफी प्रभावित कर रही है ।

इसी तरह, केबीसी में इसी हफ्ते, 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला, भिलाई की बैंक अधिकारी अंकिता सिंह भी हॉट सीट पर बैठ कर 25 लाख जीत चुकी हैं । अंकिता सिंह ने भी बड़ी निडरतापूर्वक KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया ।  50 लाख के एक सवाल का वो जवाब नहीं दे पाई और क्विट कर दिया ।

तीसरे महानुभाव रहे प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी । जी हाँ । KBC के इस एपिसोड में भिलाई निवासी अंकिता सिंह से महानायक अमिताभ बच्चन ने सवाल किया – “अजीत जोगी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने से पहले किसा सेवा में थे”

अंकित  सिंह ने 4 ऑप्शंस में से, सही जवाब दिया – “आईएएस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *