छत्तीसगढ़ में नव वर्ष में कोरोना के तीसरी लहर की आहट… ख़तरे के स्तर पर पहुंचा कोरोना … सरकार कर रही है बचाव की तैयारी…

Spread the love

रायपुर, 01 जनवरी 2022, 20.20 hrs : छत्तीसगढ़ में नव वर्ष के शुरूआत में कोरोना की पहली और खतरनाक दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की दस्तक शुरू हो गई है ।

पिछले 24 घण्टे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 190 मरीज़ मिले हैं । इसके बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं । बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । सतर्कता बरतते हुए सरकार ने भी बचाव की सभी तैयारियां आरंभ कर दी है ।

वैसे छत्तीसगढ़ में अभी ओनिक्रोम ने कदम नहीं रखा है पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सावधानियां बरती जा रही है ।

सावधान रहिये, आज कोरोना का आंकड़ा 270 से ऊपर पहुंच गया है । स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि आज सिर्फ रायपुर में ही 73 कोरोना मरीज़ मिले हैं ।

इधर विपक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं । बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर कोरोना के बचाव के उपायों पर संदेह व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *