क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका, T20 वर्ल्ड कप टल गया, कोरोना की पड़ी मार…

Spread the love

नई दिल्ली, 20 जुलाई 2020, 20.50 hrs : क्रिकेट का वर्ल्ड कप T20 टाल दिया गया है । लम्बे समय से क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार था T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का ।  अब IPL 2020 का रास्ता साफ ।

जैसा अनुमान था, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल अक्टूबर-नंवबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है । टी20 स्थगित करने की वजह, आईसीसी ने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बताया है ।

टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से अब भारत में आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावनाएं बढ़ गई हैं । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही वर्ल्ड कप स्थगित होने की स्थिति में अपने यहां IPL 2020 के आयोजन की कोशिश में लगा है । ऐसे में अब अक्टूबर-नवंबर में IPL 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना संक्रमण के चलते अक्टूबर-नवंबर में अपने यहां वर्ल्ड कप क्रिकेट के आयोजन में अनिच्छा जाहिर की थी ।

आईसीसी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बोर्ड मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य का फैसला करते हुए इसे स्थगित कर दिया है । ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला था । पर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस भव्य आयोजन की तैयारियां प्रभावित हो रही थी । ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही आईसीसी से टूर्नामेंट आयोजित नहीं करने की इच्छा जता चुका था । तमाम स्थिति का आकलन करने के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है ।

लगातार 3 साल वर्ल्ड कप होंगे :
आईसीसी के मुताबिक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (पुरुष) 2021 में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा । इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा । वहीं आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (पुरुष) 2022 की भी अक्टूबर-नवंबर में ही निर्धारित है । इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा । इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष) 2023 का आयोजन भी अक्टूबर-नवंबर में निर्धारित है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 नवंबर 2023 को खेला जाएगा ।

खुद मेजबान ने ली आपत्ति :
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2020 के आयोजन पर खुद मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपत्ति ली थी। बोर्ड के मुताबिक 16 टीमों के साथ उनके सपोर्ट स्टाफ और अन्य सदस्यों के अलावा ब्रॉडकास्टर्स को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में इस समय दिक्कतों का सामना होगा । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति में फिलहाल इस तरह की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होगा । इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *