सुरेश रैना की बुआ के परिवार पर पठानकोट में हमला और लूटपाट, फूफा की मौत…. आईपीएल छोड़ लौटे रैना

Spread the love
चंडीगढ़ (एजेंसी), 29 अगस्त 2020, 06.25 PM : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना के लीग आरम्भ  हो के से पहले ही वापस आने की वजह पता चली है । दरअसल, पंजाब के पठानकोट में माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में एक परिवार पर हमला करके लूटपाट की गई है जो सुरेश रैना की बुआ का परिवार बताया जा रहा है ।

हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई है और उनकी बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है । परिवार के अन्य सदस्य भी घायल बताए जा रहे हैं । हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया है ।

सुरेश रैना आईपीएल टूर छोड़कर भारत लौट आए हैं । वह पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं । चेन्नई सुपर किंग्स इस समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है । रैना का आईपीएल में नहीं खेलना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है ।

वारदात 19 अगस्त की बताई जा रही है । मृतक की पहचान ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है । लुटेरों ने रात के वक्त सो रहे परिवार पर तेजधार और रॉडनुमा हथियारों से हमला किया था । हमला इस तरह से किया गया कि परिवार वाले बचाव नहीं कर सके । चिल्लाने के आवाज सुनकर लोग दौड़े आए तो लुटेरे फरार हो गए । आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक 58 वर्षीय अशोक कुमार की मौत हो चुकी थी । हमले में सुरेश रैना की बुआ 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी को गंभीर चोटें आई हैं । मृतक के बेटे 32 वर्षीय कौशल कुमार और 24 वर्षीय अपिन कुमार समेत उनकी मां 80 वर्षीय माता सत्या देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *