अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर तय की सजा…1 रुपए देना होगा जुर्माना…नहीं तो

Spread the love

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2020, 3.35 PM : प्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट की आपराधिक अवमानना के दोष में आज सोमवार को सजा सुनाते हुए 1 रुपये का जुर्माना लगाया है । कोर्ट ने 15 सितंबर तक जुर्माना जमा करवाने का आदेश दिया ।

जुर्माना जमा नहीं कराए जाने पर 3 महीने की जेल और 3 साल तक प्रैक्टिस करने पर रोक लगाईजाएगी ।

ये मामला वर्तमान और पूर्व चीफ जस्टिस के बारे में भूषण के विवादित ट्वीट का है । 14 अगस्त को कोर्ट ने उनके विवादित ट्वीट पर प्रशांत भूषण के स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया था । कोर्ट ने भूषण को बिना शर्त माफी मांगने के लिए समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से मना कर था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *