छत्तीसगढ़ के IPS राहुल शर्मा के खुदकुशी मामले की होगी जांच … गृह विभाग ने गठित की कमेटी …

Spread the love

रायपुर, 13 नवंबर 2020, 19.55 hrs : बिलासपुर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की मौत की जाँच के लिये गृह विभाग ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है । साल 2012 में तत्कालीन बिलासपुर SP राहुल शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी ।

समिति की अगुवाई महानिदेशक, जेल संजय पिल्ले करेंगे । मामले में सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है । अब फिर से पुलिस इस फाइल को खोलने जा रही है ।

दरअसल, मार्च 2012 में बिलासपुर एसपी रहते हुए राहुल शर्मा ने पुलिस मेस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी । उस दौरान मिले सुसाइड लेटर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ न्यायाधीश का भी जिक्र किया था । ज्ञात हो कि राहुल शर्मा को आत्महत्या की नौबत तक प्रताडि़त करने का आरोप, उस वक्त के बिलासपुर आईजी जीपी सिंह पर लगा था ।

छत्तीसगढ़ के IPS राहुल शर्मा के खुदकुशी मामले की होगी जांच … गृह विभाग ने गठित की कमेटी …खुदकुशी को लेकर सवाल उठने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी । सीबीआई अपनी जांच में कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई और प्रकरण को खात्मे के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश कर दिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *