सड़क पर उतरी छात्राओं का फूटा गुस्सा, बलात्कारियों के विरुद्ध जमकर जताया आक्रोश, ऐसा कानून और ऐसी सजा हो कि बलात्कारियों के मन में ख्याल आते ही रूह कांप जाए….

Spread the love

जशपुरनगर से विश्वबंधु शर्मा की रिपोर्ट :  हैदराबाद में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर जहां देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है । वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने जशपुर जिला मुख्यालय में घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया ।

छात्राओं ने छत्तीसगढ़ को भी संवेदनशील बताया और कहा कि रायपुर सरगुजा संभाग सहित विभिन्न जिलों में आये दिन छात्राओं, महिलाओ के साथ अनाचार हत्या की घटना हो रही है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर उपाध्यक्ष गौरी यादव एंव नगर मंत्री पँरविंदर कौर ने कहा कि यह समाज के लिए घातक है और इस पर ऐसी कानून बननी चाहिए कि अपराधियों के मन में अपराध का ख्याल आते ही उनकी रूह कांप जाए ।

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपाब। अपने ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हर संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी से निगरानी हो । सार्वजनिक एवं निजी वाहनों में विशेष रूप से पुलिस की निगरानी हो । कानून बनाने की छात्राओं ने मांग की जिसमें अपराधिक तत्वों को संरक्षण किसी भी रूप में देने वाले को कड़ी से कड़ी सजा हो सके । बार-बार छात्राओं ने इस बात को रखा कि सरकार ऐसी कानून बनाये, उसका क्रियान्वयन करें कि अपराधी जब किसी महिला के बारे में बुरा सोचे तो उनकी रूह कांप जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *