दुकानों के सामने खुलने-बंद होने का लग रहा है स्टीकर, नियम तोडऩे वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करेगा नगर निगम

Spread the love

रायपुर, 13 अगस्त 2020, 18.00 hrs : रायपुर नगर निगम के सभी जोनों की टीमों ने दुकानों के सामने खुलने व बंद होने का स्टीकर लगाना और मॉनिटरिंग भी प्रारंभ कर दी है । निगम अमल, पुलिस टीम के साथ मिलकर नियम तोडऩे वालों पर जुर्माना की कार्यवाही भी कर रहा हैं ।

निगम आयुक्त सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार नगर निगम के 10 जोनों के नगर निवेश, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर जोन स्तर पर जोन के बाजारों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करने मास्क नहीं लगाने तथा सामाजिक दूरी व लॉकडाउन नियम तोडऩे वाले लोगों व दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही लगातार की जा रही है ।

मंगलवार को जोन 1 की टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले 13 लोगों और सामाजिक दूरी नियम तोडऩे वाले 92 लोगों पर जुर्माना लगाया है । जोन 5 ने मास्क नहीं लगाने वाले 124 लोगों पर और जोन 6 की टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले 30 लोगों पर जुर्माना लगाया ।

एक दिन में ही नगर निगम ने लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया इसके बाद भी लग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय नहीं करते हुए नियमों का सरासर उलंघन करते हुए अपने साथ साथ अन्य लोगों के जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं ।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी 10 अगस्त तक जोन 6 की टीम ने नियम तोडऩे वाले 2023 लोगों पर 255060 रुपए जुर्माना किया है । जोन 7 ने मास्क नहीं पहनने वाले 53 लोगों से अभियान चलाकर 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया है ।

अब तक जोन 7 की टीम निगम तोडऩे वाले 3513 लोगों से 372970 रुपए जुुर्माना वसूल चुकी है। इसी प्रकार जोन 8 की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 12 लोगों से 1200 रुपए व सामाजिक दूरी नियम तोडऩे वाले 3 लोगों से 600 रुपए जुर्माना वसूला ।

रायपुर महापौर व आयुक्त ने बैठक लेकर कोरोना से संबंधित जोनवार सर्वे की गहन समीक्षा की और निगम अधिकारियों को आवश्यक कड़े निर्देश दिए ।

बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम में बनाए गए 870 ग्रिड के प्रत्येक ग्रिड में आने वाले सभी 500 से 600 मकानों में सर्वे तत्काल प्रारंभ किया जाए । प्रत्येक टीम प्रतिदिन 100 मकानों का सर्वे करे ।

इसके बाद 5 दिनों में राउंड पूरा करके फिर से उन घरों का सर्वे करें, जहां से प्रारंभ किया है जिससे उन घरों में बदलाव की जानकारी सर्वे टीम मिलेगी जो समय पर सही और त्वरित उपचार की दृष्टि से सहायक रहेगा ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों करेंगे सर्वे :
870 ग्रिड में दूसरे राउंड के कोरोना सर्वे में 1800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को लगाया गया है । आयुक्त ने विशेष तौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व सांस संबंधित रोगों से पीडि़त लोगों की दूसरे चरण के सर्वे में पहचान करने व कोई भी मकान ना छूटे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

महापौर ने बैठक में निर्देशित किया है कि सभी को कोरोना के लक्षण व बचाव की जानकारी दी जाए । सभी नागरिक निगम की सर्वे टीम को सही जानकारी दें, ताकि कोरोना से रायपुर में शीघ्र निजात मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *